मंत्रमुग्ध कर देने वाली सजावट के साथ तृतीय वार्षिक श्याम महोत्सव हुआ संपन्न
कानपुर देहात जनपद मुख्यालय स्थित जनकपुरी मैदान में खाटू श्याम बाबा का तीसरा वार्षिक आयोजन भव्य झांकियों के साथ संपन्न हुआ जिसमें एक ओर जहाँ अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने भी अपनी उपस्थिति से आयोजकों का उत्साह वर्धन किया
- जनकपुरी मैदान में आयोजित इस समारोह में भोले सिंह व प्रतिभा शुक्ला हुई शामिल
अमन यात्रा ब्यूरो। कानपुर देहात जनपद मुख्यालय स्थित जनकपुरी मैदान में खाटू श्याम बाबा का तीसरा वार्षिक आयोजन भव्य झांकियों के साथ संपन्न हुआ जिसमें एक ओर जहाँ अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने भी अपनी उपस्थिति से आयोजकों का उत्साह वर्धन किया।उल्लेखनीय है कि नगर स्थित जनकपुरी मैदान में आयोजन को लेकर बीते तीन दिन से तैयारी चल रही थी।
बताया जाता है कि अद्भुत साज श्रृंगार नगरवासियों के बीच चर्चा का विषय बनी।इस संबंध में आयोजक मण्डल के प्रमुख गुड्डू मिश्र ने बताया कि बाबा का दरबार सजाने के लिए दिल्ली से कालाकारों को आमंत्रित किया गया था। आयोजन का नगर वासियों ने जिसमें महिला पुरुष और बच्चे भारी संख्या में उपस्थित थे,देररात तक लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम में महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर अकबरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह गुड्डन, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र पाल शर्मा,जिला पंचायत सदस्य कृष्णा गौतम, पूर्व सभासद गोपाल सैनी,निखिल कुमार साहू,ओम दत्त श्रीवास्तव,प्रशांत ओमर, देवेंद्र कौशल आदि अनेक प्रमुख लोग शामिल हुए।