उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
मतदान कार्मिकों के लिए लगाये गये सेल्फी प्वाइंट बने आकर्षण का केंद्र
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष रूप में संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत विधानसभा रसूलाबाद, अकबरपुर रनिया, सिकंदरा हेतु 1292 पोलिंग पार्टियां माती कलेक्ट्रेट से रवाना हो गईं। मतदान कर्मियों के लिए बनाए गए सेल्फी प्वाइंट कौतुहल का विषय रहे
कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष रूप में संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत विधानसभा रसूलाबाद, अकबरपुर रनिया, सिकंदरा हेतु 1292 पोलिंग पार्टियां माती कलेक्ट्रेट से रवाना हो गईं। मतदान कर्मियों के लिए बनाए गए सेल्फी प्वाइंट कौतुहल का विषय रहे।
मतदान में लगे कार्मिकों एसआरजी अनंत त्रिवेदी एआरपी नवजोत सिंह यादव नौशाद अहमद आशीष द्विवेदी अजय प्रताप सिंह कटियार अभिषेक द्विवेदी अर्पित कृष्णा प्रदीप कुमार तिवारी डा इंद्र कुमार एवं अन्य कर्मचारियों ने पूरे जोश के साथ सेल्फी प्वाइंट में फोटो खिंचवाई और मतदान कराने हेतु रवाना हो गए।