उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

मदर्स डे पर महिलाओं को किया गया सम्मानित

अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पातेपुर लालपुर में रविवार को नवाकांति सोसाइटी के तत्वाधान में मदर्स डे पर महिलाओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर समिति की उपलब्धियों के बारे में भी बताया गया।रविवार को तहसील क्षेत्र के पातेपुर लालपुर में नवाकांति समिति के तत्वाधान में मदर्स डे बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

Story Highlights
  • मां शब्दों से परे वो अहसास है जिसके बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है

पुखरायां।अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पातेपुर लालपुर में रविवार को नवाकांति सोसाइटी के तत्वाधान में मदर्स डे पर महिलाओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर समिति की उपलब्धियों के बारे में भी बताया गया।रविवार को तहसील क्षेत्र के पातेपुर लालपुर में नवाकांति समिति के तत्वाधान में मदर्स डे बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को फूलमाला पहनाकर एवम उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया।

मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए समिति के हरिओम त्यागी ने कहा कि मां शब्दों से परे वो अहसास है जिसके बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है।दुआ देने वाले कई लोग होते हैं लेकिन दिल से दुआ देने वाली सिर्फ मां होती है।समिति की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि समिति भारत देश के कई राज्यों में सोशल वर्क का कार्य कर रही है।समिति के द्वारा जरूरतमंदों को पानी,बिजली,शिक्षा,सिलाई केंद्र,वृद्धा आश्रम इत्यादि सुविधाएं निशुल्क मुहैया कराई जा रही है।

यह समस्त कार्य समिति के डायरेक्टर कांतिलाल के सहयोग से संचालित किए जा रहे हैं।इस मौके पर ग्राम प्रधान केलावती,सिया दुलारी,अवधेश कुमारी,शीतला देवी,सोनी,लक्ष्मी,कांति देवी,पिंकी,गुड्डी,सोनी,रामदुलारी,शिवदेवी,सुमन त्यागी,रामकिशन,रामपाल, धर्मराज,रमाकांत,वीरेंद्र कुमार,संतोष कुमार,अमित कुमार,रामखिलावन आदि मौजूद रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button