उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

सत्यापन कार्य में लगे समस्त बीएलओ (शिक्षक) के विरुद्ध कोई दंडात्मक कार्रवाई न हो : महेंद्र पाल

गुरुवार को शिक्षामित्र संघ जिलाध्यक्ष ने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव के सम्बन्ध में घर- घर मतदाता सूची सत्यापन कार्य में लगे बीएलओ को सत्यापन कार्य के दौरान अधिकारियों द्वारा कोई हस्तक्षेप न किए जाने तथा उनके विरुद्ध कोई दंडात्मक कार्रवाई न किए जाने के संबंध में एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी भोगनीपुर को सौंपा है।

Story Highlights
  • शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष ने इस संबंध में एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी भोगनीपुर को सौंपा है
  • उपजिलाधिकारी ने शीघ्र समस्या का निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया है

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। गुरुवार को शिक्षामित्र संघ जिलाध्यक्ष ने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव के सम्बन्ध में घर- घर मतदाता सूची सत्यापन कार्य में लगे बीएलओ को सत्यापन कार्य के दौरान अधिकारियों द्वारा कोई हस्तक्षेप न किए जाने तथा उनके विरुद्ध कोई दंडात्मक कार्रवाई न किए जाने के संबंध में एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी भोगनीपुर को सौंपा है। उपजिलाधिकारी ने समस्या का निस्तारण कराए जाने की बात कही है।गुरुवार को शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह ने उपजिलाधिकारी भोगनीपुर राजकुमार चौधरी को एक ज्ञापन देते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए 21 जुलाई से 21 अगस्त 2023 तक घर घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कार्य किया जाना है।जिसमे बीएलओ एप द्वारा वोटर लिस्ट में मृतक,डबल मतदाता,अशुद्ध नामों,70 प्लस मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं के सत्यापन के उपरांत सूची भी तैयार की जानी है।इस कार्य हेतु बीएलओ का कार्य करने के लिए शिक्षक,शिक्षामित्र ,आंगनवाड़ी तथा अनुदेशक की नियुक्ति की गई है।इस कार्य को करने हेतु प्रत्येक दिवस अल्प शिक्षण का कार्य कर पत्र व्यवहार में उल्लेख करके बीएलओ कार्य करने हेतु वास्तविक रूप से क्षेत्र में कार्य करने की अनुमति प्रदान की जाए।ताकि समस्त बीएलओ सुचारू रूप से समय पर कार्य पूर्ण कर सकें।ज्ञापन में उपजिलाधिकारी से विभागीय अधिकारियों को एक लिखित आदेश जारी करने की अपील की गई है।ताकि सत्यापन कार्य में लगे समस्त बीएलओ के विरुद्ध कोई दंडात्मक कार्रवाई न हो सके।उपजिलाधिकारी ने शीघ्र समस्या का निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया है।

Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button