Clickadu
कानपुर देहात

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीईओ शैलेंद्र द्विवेदी कर रहे जनपद में कार्य

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रेरणा ओजस के सीईओ शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि जनपद -कानपुर देहात के जिलाधिकारी के नेतृव में व मुख्य विकास अधिकारी  की पहल से  दिन पर दिन समूह की महिलाओं को विभिन्न तरह के रोजगार से जोड़ने की पहल की जा रही है।

Story Highlights
  • समूह की महिलाएं  अब सब्सिडी पर  सोलर होमलाइटिंग ,स्मोक लेस चूल्हा की बिक्री करके कमीशन अर्जित करेगी -सीईओ (शैलेन्द्र द्विवेदी)
कानपुर देहात,अमन यात्रा। मंगलवार को ब्लॉक  – सरवनखेड़ा के सभागार में  विभिन्न गांव की सैकड़ो  समूह की महिलाओं  की बैठक का आयोजन किया गया. उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रेरणा ओजस के सीईओ शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि जनपद -कानपुर देहात के जिलाधिकारी के नेतृव में व मुख्य विकास अधिकारी  की पहल से  दिन पर दिन समूह की महिलाओं को विभिन्न तरह के रोजगार से जोड़ने की पहल की जा रही है।
सीईओ शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि  उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रेरणा ओजस कार्यक्रम  जनपद में शुरू किया गया जिसके तहत अब उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं टेरी (ऊर्जा और संसाधन संस्थान) के संयुक्त तत्वाधान से हर ग्रामीण घर तक सोलर होम  लाइटिंग सिस्टम ,स्मोक लेस चूल्हा सब्सिडी पर देने की पहल शुरू की गई है टेरी संस्था के सहयोग ये कार्य शुरू किया जा रहा है.
प्रेरणा ओजस के तहत ये कार्य का पायलट ब्लॉक -सरवनखेड़ा से कल से शुरू होगा इसके सफल होने के उपरांत बाकी सभी ब्लाकों में इसका किर्यावन किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा और समूह की महिलाएं इस कार्य को कमीशन एजेंट बनकर करेगी जिससे उनकी आमदनी होगी।
आज प्रेरणा ओजस के सीईओ शैलेन्द्र द्विवेदी ने जिलाधिकारी ,मुख्य विकास अधिकारी के साथ बैठकर इस मुहिम के किर्यावन को किस तरह धरातल पर उतारा जाएगा उसकी प्लनिंग कर ली है. प्रेरणा ओजस के सीईओ शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया  कि 10 ब्लॉको की समूह की महिलाएं कमीशन एजेन्ट बनकर कार्य करेगी इस कार्य मे प्रति ब्लॉक 10 से 15 महिलाएं कार्य करेगि  कमीशन एजेंट का कार्य लगभग इस कार्यक्रम में 10 ब्लॉको में 100 से 150 समूह  महिलाएं कमीशन एजेंट का कार्य करेगी महिलाएं सोलर होमलाइटिंग ,स्मोक लेस चूल्हा की बिक्री करेगी ये पूरा सिस्टम की कीमत  8000 रुपये है लेकिन हर  ग्रामीण घर को मात्र 4500 रुपये में महिलाएं बिक्री करेगी इस पूरे सोलर  सिस्टम पर 3500 रुपये की सरकार की सब्सिडी है इस पूरे  सिस्टम के साथ ———
1 सोलर  पैनल 50 वाट
1 बैटरी 12 वोल्ट 20  Ah
बैटरी चार्ज कंट्रोलर 
5A 12Volt +मोबाइल चार्जिंग
3 Led बल्ब 5  वाट
1 इंस्टालेशन किट 
1 स्मोकलेस चूल्हा मिलेगा।
एक सोलर सिस्टम की बिक्री करने पर समूह की महिला को 300 रुपये से 500 रुपये कमीशन मिलेगा। मुख्य विकास अधिकारी की पहल से खण्ड विकास अधिकारी के सहयोग से  सभी गांवों में ग्राम  प्रधान , पंचायत सचिव के माध्यम से घर घर तक जागरूकता फैलाये जाएगी जिससे हर घर मे सोलर सिस्टम आसानी से पहुचाया जा सके और हर घर उजाला से रोशन हो सकेगा।इस बैठक में प्रेरणा ओजस के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अनुराग द्विवेदी
ब्लॉक मैनेजर सुमित सचान, गरिमा सचान ,पूनम वर्मा ,व एडीओ संजय व पंचायत सचिव कीर्ति सिंह मौजूद थे।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Back to top button