महिला की ट्रेन से कटकर हुई मौत
भोगनीपुर कोतवाली के चौरा रेलवे क्रॉसिंग के निकट बुधवार शाम एक 55 वर्षीय मानसिक रूप से बिछिप्त महिला की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली के चौरा रेलवे क्रॉसिंग के निकट बुधवार शाम एक 55 वर्षीय मानसिक रूप से बिछिप्त महिला की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।कोतवाली क्षेत्र के चौरा रेलवे क्रॉसिंग के निकट बुधवार शाम करीब चार बजे मानसिक रूप से विच्छिप्त एक 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला की किसी ट्रेन की चपेट में आने के चलते मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना रेलवे प्रबंधक द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर कोतवाल दिलीप कुमार बिंद ने हमराहियों के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।कोतवाली प्रभारी दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि मृतक महिला बिछिप्ति अवस्था में आस पड़ोस के गांवों में घूमा करती थी।प्रथम दृष्ट्या महिला की मृत्यु ट्रेन से कटकर होने से प्रतीत होता है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।