अपना जनपदवाराणसी

चकिया: बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक को लेकर तैयारी पूरी, एएसपी, सीओ व कोतवाल ने भारी फोर्स के साथ किया निरीक्षण……

बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक को लेकर तैयारी पूर

एएसपी, सीओ व कोतवाल ने भारी फोर्स के साथ किया निरीक्षण

सोमवार को अल सुबह से ही भारी पुलिस फोर्स की है तैनाती

सीसी टीवी से रखी जायेगी मंदिर व मेला परिसर में पहुंचने वाले लोगों पर नजर

चकिया, चंदौली। सावन माह के पहले सोमवार को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कावरियों द्वारा जलाभिषेक और महिलाओं के दर्शन पूजन को लेकर तहसील और पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है।

रविवार को एएसपी सुखराम भारती, सीओ रघुराज, कोतवाल मिथिलेश तिवारी द्वारा हेतिमपुर स्थित बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों का निरीक्षण किया गया। जलाभिषेक व दर्शन पूजन व साफ सफाई और सुरक्षा के बाबत दिशा निर्देश दिया। इस दौरान बैरियर और पुलिस ड्यूटी लगायी गई है।

हेतिमपुर स्थित बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर पर हर साल सावन माह में हजारों की संख्या में कांवरिया और व्रती महिलायें जलाभिषेक और पूजा अर्चना करती है। बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर पर अन्य जनपद और अन्य प्रांत से कांवरियां और महिलायें आती हैं। सुरक्षा व्यवस्था और साफ सफाई को लेकर सीओ, कोतवाल सहित ग्राम प्रधान मंदिर पर पहुंचकर बैरियर लगवाकर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरूस्थ रखने का निर्देश दिया। इस मौके पर एएसपी सुखराम भारती, सीओ रघुराज, कोतवाल मिथिलेश तिवारी, चौकी इंचार्ज गिरीश राय मौजूद रहे।

वर्जन

जलाभिषेक व दर्शन पूजन के लिये हर जगह पुलिस टीम तैनात की गयी है। पैदल जाने वाले कावरियों और महिलाओं को हर संभव सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया गया है। मेडिकल टीम के साथ सीसी कैमरे लगाये गये है।

रघुराज, सीओ चकिया

Print Friendly, PDF & Email

Related Articles

AD
Back to top button