उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

मात्र शिक्षित होना पर्याप्त नहीं, हुनरमन्द व तकनीकी शिक्षा से सम्पन्न होना भी अतिआवश्यक: जिलाधिकारी नेहा जैन

शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु व्यावसायिक शिक्षा और तकनीकी कौशल व्यक्ति के साथ-साथ समाज व देश के समावेशी विकास की रीढ़ है।

Story Highlights
  • "आई०टी०आई० चलो अभियान" के तहत छात्र छात्राएं व् अन्य व्यक्ति व्यावसायिक शिक्षा और तकनीकी शिक्षा प्राप्त करें

अमन यात्रा कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु व्यावसायिक शिक्षा और तकनीकी कौशल व्यक्ति के साथ-साथ समाज व देश के समावेशी विकास की रीढ़ है। व्यक्ति के लिये मात्र शिक्षित होना पर्याप्त नहीं है, बल्कि आजीविका के लिये हुनरमन्द व तकनीकी शिक्षा से सम्पन्न होना भी आवश्यक है। भारत सरकार की “मेक इन इण्डिया” “स्टार्ट-अप एण्ड स्टैन्ड – अप” तथा “डिजिटल इण्डिया” आदि योजनाओं की सफलता का ऊर्जा स्रोत व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से कौशल प्रशिक्षित युवा है।

प्रदेश सरकार युवाओं के सर्वागीण विकास एवं अवस्थापना सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है, जिसके माध्यम से उत्पन्न होने वाले रोजगार के अवसरों से प्रशिक्षित युवा जनशक्ति की आपूर्ति प्रदेश के राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा प्रशिक्षित युवाओं के माध्यम से की जाती है। इसलिये प्रदेश में सृजित हो रहे रोजगार के अवसरों के अनुकूल प्रशिक्षण की सुविधा हेतु राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की उपयोगिता स्वतः सिद्ध हो रही है। प्रदेश के राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक रात्र अगस्त 2023 हेतु प्रवेश की प्रक्रिया दिनांक:- 09.062023 से प्रारम्भ हो गयी है,

जिसका प्रचार-प्रसार विभागीय स्तर पर “आई०टी०आई० चलो अभियान” को संचालित कर किया जा रहा है। “आई०टी०आई० चलो अभियान” कार्यक्रम की सफलता हेतु उन्होनें कहा कि जनपद स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर, फोल्डर मुद्रित कराकर समस्त प्रधानाचार्य / प्रबन्धक राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को भेजे जाएं, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से विद्यालयों में प्रचार-प्रसार कराया जाय । जिला पंचायत राज अधिकारी होने वाली साप्ताहिक / बैठकों में प्रत्येक ग्राम सभा में व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं व ब्लाक स्तर पर समस्त खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधानों की बैठक में नोडल / शाखा प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए|

Print Friendly, PDF & Email
anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button