औरैयाउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

मात्र 14 साल की आयु में मुकम्मल किया कुरान

कस्बा खानपुर के मदरसा अरबिया मिस्बाहुल उलूम एहले सुन्नत कस्बा खानपुर में पढ़ने वाले हाफ़िज़ मोहम्मद शबाब ने मात्र 14 वर्ष की आयु में हज़रत मोलाना अब्दुल वहीद चिश्ती साहब के शिक्षण में कुरान का हाफिज़ा मुकम्मल किया।

Story Highlights
  • कुल एक बच्चे ने हाफिज़ा मुकम्मल किया है मोलाना अब्दुल वहीद चिश्ती का कहना है
विकास सक्सेना, औरैया। कस्बा खानपुर के मदरसा अरबिया मिस्बाहुल उलूम एहले सुन्नत कस्बा खानपुर में पढ़ने वाले हाफ़िज़ मोहम्मद शबाब ने मात्र 14 वर्ष की आयु में हज़रत मोलाना अब्दुल वहीद चिश्ती साहब के शिक्षण में कुरान का हाफिज़ा मुकम्मल किया। आज मदरसा अरबिया मिस्बाहुल में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुहम्मद शबाब के सिर पर पगड़ी बांधी गई फूलों के हार पहनाए गये, इस खुशी के क्षणों को देखकर उनकी माता-पिता खुशी से भावुक हो उठे, माता-पिता ने खूब कामयाबी की दुआएं दी।
AD 1
विज्ञापन
भाई मोहम्मद शबाब, मोहम्मद  व तमाम दोस्तों ने मिलकर मोहम्मद शबाब को बधाई दी। कार्यक्रम में मौजूद तमाम लोगों ने मोलाना अब्दुल वहीद चिश्ती के साथ मिल कर दुआ मांगी। खास तौर पार मुल्क में अमन व शांति के लिए दुआ मांगी गई । आपको बता दें कि मोहम्मद शबाब गुरसहायगंज जिला कन्नौज में रहने वाले मोहम्मद नवाब के पुत्र हैं जो शिक्षा प्राप्त करने के लिए कस्बा खानपुर मदरसा अरबिया मिस्बाहुल उलूम एहले सुन्नत स्कूल में पढ़ रहे हैं।
जिसके मोलाना अब्दुल वहीद चिश्ती अलीमी नाज़ीमे आला  मैनेजर औरैया कस्बा खानपुर हैं। मदरसे के मोलाना अब्दुल वहीद चिश्ती अलीमी नाज़ीमे आला से जानकारी करने पर पता चला है की मदरसे में कुल 1 बच्चे ने हाफिज़ा मुकम्मल किया है मोलाना अब्दुल वहीद चिश्ती अलीमी नाज़ीमे आला जी का कहना है कि जल्द से जल्द कुछ और बच्चों की हाफिजा किया जाएगा।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button