मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज ब्योरे की खामी होगी दूर
परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को नामांकित बच्चों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर सही अपलोड करना होगा। इसके साथ ही सभी प्रकार के अवकाश का विवरण भी विभाग को सटीक प्रदान करना होगा। इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बीएसए को पत्र भेजा है।
- शिक्षकों द्वारा लिए गए सभी प्रकार के अवकाश का सटीक विवरण होगा दर्ज
राजेश कटियार, कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को नामांकित बच्चों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर सही अपलोड करना होगा। इसके साथ ही सभी प्रकार के अवकाश का विवरण भी विभाग को सटीक प्रदान करना होगा। इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बीएसए को पत्र भेजा है। अध्यापकों और स्कूलों से जुड़े अन्य डाटा को शत-प्रतिशत सही दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। शिक्षकों को सही डाटा विभाग को प्रदान करने का प्रमाण देना होगा। जांच में गलत प्रमाण पत्र मिलने पर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिले में बड़ी तादाद में ऐसे विद्यालय हैं जहां मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज ब्योरे में खामियां है। इसी बीच महानिदेशक ने बीएसए को पत्र भेजकर सभी सूचनाओं और डाटा को सुधार कर प्रमाण पत्र मांगा है।
बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी लोग मानव संपदा पोर्टल पर खुद के लॉगिन से विकासखंडों के समस्त विद्यालयों की रिपोर्ट डाउनलोड कर लें। अगर इस रिपोर्ट में प्रदर्शित कार्यरत शिक्षकों की संख्या विद्यालय में कार्यरत वास्तविक शिक्षकों की संख्या से अधिक है तो इसकी जानकारी एकत्र करें। यह भी सुनिश्चित करें कि सेवानिवृत्त शिक्षक, मृत शिक्षक या फिर सेवा समाप्त शिक्षक के संबंध में ट्रांजेक्शन का अंकन कर दिया गया है या नहीं।
स्थानांतरित होकर गैर जनपद गए शिक्षकों के रिलीविंग हुई है या नहीं। इसके बाद भी अगर किसी अवांछित कार्मिक की आईडी विद्यालय में प्रदर्शित होती है तो उसे अननोन लोकेशन पर रिलीव कर दें। अगर किसी विद्यालय में अध्यापकों की संख्या कम प्रदर्शित हो रही है तो उसकी जांच कर ली जाए। कुछ अध्यापकों की सेवा पुस्तिका और ई सेवा पुस्तिका में चिकित्सा अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश और मातृत्व अवकाश में अन्तर आ रहा है।
सेवा पुस्तिका में उनके द्वारा ज्यादा छुट्टी ली गई लेकिन ई सेवा पुस्तिका में उनकी छुट्टी कम दिख रही है। शेष अधिक अवकाश दिख रहा है सभी सेवा पुस्तिकाओं का पुनः परीक्षण किया जाए। इस बाबत सरवनखेड़ा विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने सभी प्रधानाध्यापकों, इंचार्ज प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों को निर्देशित किया है कि वे चिकित्सकीय अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश, मातृत्व अवकाश की सही-सही सूचना विभाग द्वारा जारी किए गए निर्धारित प्रोफार्मा पर तीन दिवस के आधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे कि शिक्षकों की सेवा पुस्तिका और ई सेवा पुस्तिका में त्रुटि रहित विवरण दर्ज करवाया जा सके। गलत जानकारी उपलब्ध कराए जाने पर संबंधित शिक्षक पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।