कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

मिशन शक्ति अभियान के तहत सम्मानित हुई परिषदीय स्कूलों की शिक्षिकाएं

मिशन शक्ति फेज-4 का शुभारम्भ शनिवार को जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस की उपस्थिति में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन. ने हरी झण्डी दिखाकर स्पोट्स स्टेडियम से किया।

Story Highlights
  • जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर मिशन शक्ति जागरूकता रैली का किया शुभारम्भ

ब्रजेंद्र तिवारी, कानपुर देहात। मिशन शक्ति फेज-4 का शुभारम्भ शनिवार को जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस की उपस्थिति में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन. ने हरी झण्डी दिखाकर स्पोट्स स्टेडियम से किया।

इस रैली में विभिन्न स्कूलों की छात्राऐं, एनसीसी कैड्स की बालिकाऐं, महिला पुलिसकर्मी विभिन्न विभागों की महिला अधिकारियों ने सहभागिता की। जैसा कि विदित है कि इस रैली का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं के लिए चल रही योजनाओं का प्रचार प्रसार जनता के बीच करना और इन योजनाओं के माध्यम से बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त बनाना है ताकि समाज में लैगिंक विभेद को समाप्त कर मालिओं एवं महिलाओं को देश एवं समाज के मुख्य धार में शामिल किया जा सके।

जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं जिसमें पुष्पांजलि महाकुड प्रधानाचार्य ब्राइट एंजेल एजुकेशन सेंटर अकबरपुर, मिथिलेश कुमारी, प्रधानाचार्य अकबरपुर बालिका इंटर कॉलेज, नीलिमा सहायक अध्यापिका राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुखरायां, रीता गुप्ता सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय डेरापुर, स्मृति तिवारी सहायक अध्यापिका उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर, शिल्पा पालीवाल सहायक अध्यापिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सरवनखेड़ा, मीनाक्षी शुक्ला अध्यापिका उच्च प्राथमिक खजुआ, अर्चना मिश्रा अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय खेड़ा निवादा, अनीता ओझा अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय बरदरियागांव इसी प्रकार समूह की महिलाओं में प्रीति, नीलम, विमला, प्रतिमा आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण तभी होगा जब हम सब साथ मिलकर काम करेंगे, महिलाएं स्वयं दूसरी महिलाओं का सम्मान करें, हम यह संकल्प लें कि विपरीत परिस्थिति में महिला की सहायता करेंगे, मन और वाणी से हम हमेशा दूसरे के लिए अच्छा सोचें, अच्छा बोले। उन्होंने अध्यापिकाओं से कहा कि आप ऐसे बच्चे तैयार करें जो भविष्य में समाज और देश का नाम रोशन करें।

अंत में उन्होंने कहा कि हम सबको सामूहिक प्रयास करके जनपद कानपुर देहात का गौरव बढ़ाना है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन., अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ए के सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रज्ञा शंकर, जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव, जिला क्रीडाधिकारी नीलम सिद्दीकी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय, उप जिलाधिकारी अकबरपुर शुरभि शर्मा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट भूमिका यादव, पीडी, जिला विद्यालय निरीक्षक अचल कुमार मिश्र आदि के साथ बड़ी संख्या में महिलाऐं, पुलिसकर्मी व जनसामान्य उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button
%d bloggers like this: