मुंगीसापुर क्षेत्र में उपलब्ध होंगे स्वादिष्ट व्यंजन
जनपद कानपुर देहात मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित दिल्ली कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (19)पर द वर्ल्ड क्लास लस्सीवाला रेस्टोरेंट का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रोहित कटियार ने उपस्थित होकर रेस्टोरेंट संचालक शिवम कुशवाहा को आशीर्वाद दिया।
- पी.सी.सी सदस्य ने नये प्रतिष्ठान की दी बधाई
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : जनपद कानपुर देहात मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित दिल्ली कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (19)पर द वर्ल्ड क्लास लस्सीवाला रेस्टोरेंट का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रोहित कटियार ने उपस्थित होकर रेस्टोरेंट संचालक शिवम कुशवाहा को आशीर्वाद दिया।
इस संबंध में शिवम कुशवाहा ने बताया कि जनपद के व्यस्ततम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुंगीसापुर और आसपास कोई ऐसा रेस्टोरेंट नहीं था जहाँ आने जाने वाले लोगों को सुकून के साथ बैठकर भोजन जलपान कर सकें। उन्होंने आगे बताया कि इस रेस्टोरेंट में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट चाइनीज ब्यंजन,लस्सी,पिज्जा आदि हर समय तैयार मिलेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि ग्राहकों के बैठने की उत्तम व्यवस्था के साथ सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। उद्घाटन अवसर पर हास्य कलाकार गोरेलाल कनपुरिया लोगों का मनोरंजन किया और उपस्थित लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया।