मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से हुआ संपन्न
शनिवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुखरायां तथा मूसानगर कस्बे में मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी भोगनीपुर ने भारी पुलिस बल के साथ जुलूस में शामिल होकर ताजियेदारों को सुरक्षा का अहसास दिलाया।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। शनिवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुखरायां तथा मूसानगर कस्बे में मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी भोगनीपुर ने भारी पुलिस बल के साथ जुलूस में शामिल होकर ताजियेदारों को सुरक्षा का अहसास दिलाया।
शनिवार को तहसील क्षेत्र के पुखरायां तथा मूसानगर कस्बे में बड़ी संख्या में लोगों ने पारंपरिक ढंग से मुहर्रम जुलूस निकाला। साथ ही अखाड़ा में पारंपरिक अस्त्र शस्त्रों के साथ करतब दिखाया। इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं आई।
वहीं मुहर्रम के जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट दिखा। सुबह जिले के डीएम तथा एसपी ने पुखरायां कस्बे में पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं उपजिलाधिकारी राजकुमार चौधरी ने क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ तथा भारी पुलिस बल के साथ जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया। इस मौके पर कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला,अनीता शेखर तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।