मूसलाधार बारिश के चलते कच्ची दीवार ढही,युवक की मौत
कानपुर देहात में मूसलाधार बारिश के चलते कच्चे मकान की दीवार ढह गई।जिससे मकान में सो रहे अधेड़ की दीवार के नीचे दबकर मौत हो गई।
- परिजनों में मचा कोहराम
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में मूसलाधार बारिश के चलते कच्चे मकान की दीवार ढह गई।जिससे मकान में सो रहे अधेड़ की दीवार के नीचे दबकर मौत हो गई। सूचना पर एसडीएम ने जांच पड़ताल के बाद परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने का भरोसा दिलाया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला राजपुर थाना क्षेत्र के सिलहरा गांव का है।कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने अधेड़ लखनलाल को बाहर निकाला तथा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर लेकर पहुंचे।जहां पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी पर एसडीएम सिकंदरा श्यामनारायण शुक्ला ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एसडीएम ने तहसीलदार सिकंदरा को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए साथ ही परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष के माध्यम से आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया।