मोटरसाइकिल चोरी में आरोपी को पुलिस ने दबोचा
थाना पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर मोटरसाइकिल चोरी में नाम प्रकाश में आए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है।
- अपराध नियंत्रण की दिशा में कानपुर देहात पुलिस को मिली एक और सफलता
ब्रजेन्द्र तिवारी, डेरापुर : थाना पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर मोटरसाइकिल चोरी में नाम प्रकाश में आए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है।पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिहार निवासी अरुण कुमार की पत्नी शिवकांती ने बीते 22 अगस्त को अपनी पैशन प्रो मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए जाने के संबंध में थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की थी।
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर के कुशल नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए चौकी इंचार्ज बिहार घाट निशांत महेंद्रू,कांस्टेबल अनुज कुमार ने सर्विलांस सेल के उपनिरीक्षक भारत सिंह व हेड कांस्टेबल अजीत सिंह के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर मंगलवार रात्रि मोटरसाइकिल चोरी में नाम प्रकाश में आए आरोपी संजय कटियार पुत्र मेवालाल कटियार निवासी कस्बा व थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात को मुंगीसापुर कस्बे के पुल के नीचे धर दबोचा।आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई है।
थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी को पूर्व में भी जुआं अधिनियम सहित अन्य मामलों में जेल भेजा जा चुका है।मामले में एक अन्य आरोपी अमन कटियार पुत्र स्वर्गीय रामनरेश कटियार निवासी बर्रा 8 थाना गुजैनी कानपुर नगर को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।बुधवार को मोटरसाइकिल चोरी में नाम प्रकाश में आए दूसरे आरोपी संजय कटियार के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।