मौसम का पारा बढ़ने के साथ ही बढ़ा मतदान प्रतिशत
लोकतंत्र की मजबूती के लिए होने वाले लोकसभा 2024 के लिए मतदाताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।कानपुर देहात जनपद मुख्यालय स्थित अकबरपुर इंटर कॉलेज परिसर में बूथों पर सुबह से ही कतारें लगनी शुरू हो गई थीं।अगर ऑकड़ो पर नजर डालें तो सुबह 9 बजे वाला मतदान प्रतिशत 12 प्रतिशत से बढ़कर सायं तीन बजे तक चार गुना अर्थात 48 प्रतिशत हो गया।
- लोगों की सुबह से ही लग गई कतारें
- एनसीसी के नौजवानों ने असहाय लोगों को पहुंचाया बूथ पर
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : लोकतंत्र की मजबूती के लिए होने वाले लोकसभा 2024 के लिए मतदाताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।कानपुर देहात जनपद मुख्यालय स्थित अकबरपुर इंटर कॉलेज परिसर में बूथों पर सुबह से ही कतारें लगनी शुरू हो गई थीं।अगर ऑकड़ो पर नजर डालें तो सुबह 9 बजे वाला मतदान प्रतिशत 12 प्रतिशत से बढ़कर सायं तीन बजे तक चार गुना अर्थात 48 प्रतिशत हो गया।
सूचना विभाग की टीम ने जो आकड़े प्रेषित किये उसके अनुसार 11 बजे 26 प्रतिशत, अपराह्न 1 बजे 40 प्रतिशत तो सायंकाल 3 बजे 48 प्रतिशत लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्हीलचेयर का भी भरपूर उपयोग किया गया जिसमें एनसीसी के छात्रों का योगदान महत्वपूर्ण दिखाई दिया।
चारों विधानसभा में शाम 5 बजे तक 58% वोट पड़ चुका था। इण्टर कॉलेज अकबरपुर के अवकाश प्राप्त शिक्षक पैर में फ्रैक्चर के बावजूद वे वाकर के सहारे कॉलेज गेट पर पहुंचे जहाँ एन सी सी के छात्रों ने व्हील चेयर पर बैठाकर बूथ तक पहुंचाया वहीं दिनेश गुप्त फालिशग्रस्त होने के बाद भी मतदान केंद्र पहुंचे।
सेवा संस्था की संस्थापक सचिव कंचन मिश्रा अपनी बेटियों तूलिका,कृतिका के अतिरिक्त अपने बेटे मिश्र,संस्था के सदस्य सुनील पाण्डेय और उनकी बेटी कोमल के अतिरिक्त छात्राएं दिशा दीक्षित व भावना दीक्षित भी प्रथम बार मतदान करने के लिए उत्साहित होकर मतदान करने पहुंचे।
वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत अकबरपुर के पूर्व सभासद श्याम तिवारी और श्रद्धा तिवारी के लिए आज का दिन उनके जीवन में विशेष उत्साह का संचार करने वाला साबित हुआ जब वे अपनी शादी की सालगिरह मनाते हुए मतदान करने पहुंचे जहाँ उनके साथ समाज सेवी अमर यादव, मधुलिका यादव व मित्रगण उपस्थित रहे।