युवक की सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत
रनियां थाना क्षेत्र के रनियां कस्बे में रविवार शाम दीपावली के मौके पर एक 35 वर्षीय युवक की सड़क पार करते समय किसी वाहन की टक्कर से मौके पर मृत्यु हो गई।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की विधिक कार्यवाही की है।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। रनियां थाना क्षेत्र के रनियां कस्बे में रविवार शाम दीपावली के मौके पर एक 35 वर्षीय युवक की सड़क पार करते समय किसी वाहन की टक्कर से मौके पर मृत्यु हो गई।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की विधिक कार्यवाही की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गजनेर थाना क्षेत्र के जरैला गांव निवासी संदीप पुत्र लक्ष्मण उम्र करीब 35 वर्ष रविवार शाम दीपावली के मौके पर किसी कार्य हेतु रनियां कस्बा गया हुआ था कि तभी पैदल सड़क पार करते समय अचानक उसे किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते आई गंभीर चोटों के कारण उसकी मौके पर मृत्यु हो गई। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंचे एस आई देवेंद्र पाल ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की विधिक कार्यवाही की।वहीं घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोलाहल मच गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।