यूपी के 48 जिलों में होगी भारी बारिश,मौसम विभाग ने 5 दिन के लिए जारी किया अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव का असर उत्तर भारत पर देखने को मिल सकता है,जिससे बिहार,झारखंड, उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,दिल्ली,राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में भारी से बहुत भारी मात्रा में बारिश हो सकती है।
एजेंसी, लखनऊ। बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव का असर उत्तर भारत पर देखने को मिल सकता है,जिससे बिहार,झारखंड, उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,दिल्ली,राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में भारी से बहुत भारी मात्रा में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया है।
यूपी में आने वाले दिनों में मौसमी सिस्टम मुसीबत बन सकता है।मौसम विभाग ने 48 जिलों के लिए 4 से 5 दिन का भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।वहीं, 5 जिले ऐसे भी हैं जहां मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।मौसम विभाग ने बांदा,चित्रकूट,कौशाम्बी,प्रयागराज,फतेहपुर,प्रतापगढ़,सोनभद्र,मिर्जापुर,चंदौली,वाराणसी,संत रविदास नगर,जौनपुर,गाजीपुर,आजमगढ़,मऊ,बलिया,बस्ती,गोंडा और समेत करीब 48 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।इसी के साथ-साथ मौसम विभाग ने बांदा,चित्रकूट और कौशाम्बी समेत 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने यूपी के अधिकतर जिलों के लिए भारी बारिश की आशंका जताई है।मौसम विभाग ने बांदा,चित्रकूट, कौशाम्बी,फतेहपुर,सोनभद्र,मिर्जापुर,चंदौली,वाराणसी,संत रविदास नगर,जौनपुर,गाजीपुर,आजमगढ़,मऊ,बलिया,बस्ती, गोंडा,हरदोई,फर्रुखाबाद,प्रतापगढ़,कन्नौज,कानपुर नगर, उन्नाव,लखनऊ,बाराबंकी,रायबरेली,अमेठी,सुल्तानपुरअयोध्या, अंबेडकर नगर,गौतम बुद्ध नगर,कानपुर देहात,प्रयागराज, बुलंदशहर,अलीगढ़,मथुरा,हाथरस,कासगंज,एटा,आगरा, फिरोजाबाद,मैनपुरी,इटावा,औरैया,जालौन,हमीरपुर,महोबा, झांसी,ललितपुर और आसपास इलाकों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है।
येलो अलर्ट वाले जिलों में आने वाले दिनों में विभिन्न तरह की समस्या हो सकती है।इन जिलों के निचले इलाकों में जलभराव की समस्या हो सकती है।साथ ही जिलों में बिजली आपूर्ति जैसी असुविधा भी हो सकती है।मौसम विभाग ने इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई है।मौसम विभाग ने येलो अलर्ट वाले जिलों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित और पक्के मकानों में रहने की सलाह दी है।साथ ही इन इलाकों में रहने वाले लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से दूर रहने के लिए कहा है।