यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में पुखरायां कस्बे के राजरानी दुलीचंद्र इंटर कॉलेज के छात्र ने टॉप टेन सूची में हासिल किया नवां स्थान
शनिवार को घोषित यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में पुखरायां कस्बा अहरौली शेख के राजरानी दुलीचंद्र इंटर कॉलेज हाईस्कूल के अंग्रेजी माध्यम के छात्र कन्हैया यादव ने 94.83 प्रतिशत अंकों के साथ जिले की टॉप टेन सूची में 9 वॉ स्थान हासिल कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। शनिवार को घोषित यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में पुखरायां कस्बा अहरौली शेख के राजरानी दुलीचंद्र इंटर कॉलेज हाईस्कूल के अंग्रेजी माध्यम के छात्र कन्हैया यादव ने 94.83 प्रतिशत अंकों के साथ जिले की टॉप टेन सूची में 9 वॉ स्थान हासिल कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने छात्र कन्हैया का मुंह मीठा करा एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।
कन्हैया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के मार्गदर्शन एवं विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षण शैली को बताया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनीष शर्मा ने कहा कि कठोर परिश्रम द्वारा किए गए कार्यों में सफलता अवश्य ही हासिल होती है।उन्होंने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उसका आभार प्रकट किया।इस मौके पर उप प्रधानाचार्य के के सचान सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।