कानपुर देहात

रसधान : अज्ञात युवक का शव लटकता देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप,जाँच पड़ताल जारी

कानपुर देहात,अमन यात्रा। सिकंदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा रसधान चौकी के महल 200 मीटर की दूरी पर एक अज्ञात युवक का शव नीम के पेड़ से लटकता देख हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची कस्बा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की शिनाख्त ना होने पर अज्ञात युवक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रसधान कस्बा निवासी सर्वेश कटियार अपने खेत जोतने के लिए सुबह गया तो उसने देखा कि नीम के पेड़ में फांसी के फंदे पर एक युवक का शव लटक रहा था जिसको देखकर वह डर गया शव की जानकारी स्थानीय चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार को दी आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा तथा सूचना पर पहुंचे सिकंदरा थाना प्रभारी राम बहादुर पाल ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की फॉरेंसिक टीम ने नमूने लेकर फॉरेंसिक लैब जांच के लिए भेजा है वहीं थाना अध्यक्ष राम बहादुर पाल ने बताया कि अज्ञात युवक लगभग 32 वर्ष का है जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी उक्त युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल पाएगा पुलिस जांच पड़ताल कर रही है

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button