रसोइयां मानदेय जारी, शिक्षकों की अन्य समस्याओं पर कार्यवाही तेज
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों के साथ 4 दिसंबर को हुई वार्ता के क्रम में सितंबर 2024 तक का रसोइया मानदेय जारी कर दिया गया है। रसोइयां मानदेय और चयर वेतनमान प्रकरण को लेकर जिला अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला द्वारा आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर पुनः दोनों प्रकरणों को लेकर प्रभारी बीएसए से वार्ता की गई

- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रयासों का दिखा असर
कानपुर देहात। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों के साथ 4 दिसंबर को हुई वार्ता के क्रम में सितंबर 2024 तक का रसोइया मानदेय जारी कर दिया गया है। रसोइयां मानदेय और चयर वेतनमान प्रकरण को लेकर जिला अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला द्वारा आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर पुनः दोनों प्रकरणों को लेकर प्रभारी बीएसए से वार्ता की गई। जिसमें रसोइया मानदेय का सितम्बर तक का टोकन जनरेट कर बैंक को प्रेषित कर दिया गया है। साथ ही चयन वेतनमान से सम्बंधित 7 दिसम्बर तक 59 आपत्तियो का कमेटी ने निस्तारण कर दिया है, आगामी बुधवार को इन 59 शिक्षकों के चयन वेतनमान का आदेश जारी होने की जानकारी मिली। वार्ता में बताई गई अन्य समस्याओं को लेकर भी जल्द ही पटल प्रभारी को निर्देशित किया जाएगा। इस दौरान जिला संगठन मंत्री अनंत त्रिवेदी, महामंत्री सुनील कुमार सचान, जिला संयुक्त मंत्री विवेक पाल उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.