उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
रार्वट्सगंज लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी छोटे लाल खरवार का दबदबा
सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरु हुई। बतादें कि सोनभद्र संसदीय सीट में आने वाले चकिया विधान का मतगणना चंदौली में हुआ । जिसमें शुरूआती रूझान में जो मुकाबला कांटे का लग रहा था। वहीं शाम 7 बजे तक एकतरफा होने लगा और सपा प्रत्याशी छोटे लाल खरवार ने अपना दल प्रत्याशी रिंकी कोल को 1 लाख 20 हजार 816 मतों की बढ़त बना ली

- अपना दल प्रत्याशी रिंकी कोल को किया पराजित
चंदौली। सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरु हुई। बतादें कि सोनभद्र संसदीय सीट में आने वाले चकिया विधान का मतगणना चंदौली में हुआ । जिसमें शुरूआती रूझान में जो मुकाबला कांटे का लग रहा था। वहीं शाम 7 बजे तक एकतरफा होने लगा और सपा प्रत्याशी छोटे लाल खरवार ने अपना दल प्रत्याशी रिंकी कोल को 1 लाख 20 हजार 816 मतों की बढ़त बना ली। इसके बाद सपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर परचम लहरा दिया। जीत दर्ज करते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.