राशन कोटेदारों को वितरित की गई ई-पास मशीन, घटतौली में लगेगी लगाम
गुरुवार को घाटमपुर तहसील परिषद के सभागार में राशन कोटेदारों को ई-पास मशीन वितरण की गई। इस दौरान कोटेदारों को ई-पास मशीन चलाने का परीक्षण भी दिया गया है। ई-पास मशीनों के माध्यम से राशन कोटेदार अप्रैल माह से राशन वितरण का कार्य करेंगे
घाटमपुर कानपुर नगर। गुरुवार को घाटमपुर तहसील परिषद के सभागार में राशन कोटेदारों को ई-पास मशीन वितरण की गई। इस दौरान कोटेदारों को ई-पास मशीन चलाने का परीक्षण भी दिया गया है। ई-पास मशीनों के माध्यम से राशन कोटेदार अप्रैल माह से राशन वितरण का कार्य करेंगे। सरकार का मानना है कि ई-पास मशीन से कोटेदारों द्वारा की जारी घटतौली में लगाम लगेगी और उपभोक्ताओं को पूरा राशन मिलेगा। बताते चले सरकारी कोटा से राशन पाने वाले उपभोक्ताओं की शिकायत होती है कि राशन कोटेदार द्वारा उनके साथ सामान देने में घटतौली की जाती है। शिकायतो की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने कोटेदारों को अब बैइंग मशीन साथ में ई-पास मशीनों का वितरण किया है। अप्रैल माह से तहसील क्षेत्र के कोटेदार इसी मशीन के सहारे राशन वितरण करेंगे। बताते चलें बैईग मशीन इलेक्ट्रिक कांटे के साथ अटैच होगी जिससे कोटेदार राशन वितरण में घटतौली नहीं कर पाएंगे।.