थोड़ा सा खेल, थोड़ी सी मस्ती के साथ परिषदीय स्कूलों में शुरू हुई पढ़ाई
लगभग सवा महीने बाद खुले परिषदीय विद्यालयों में छात्र छात्राओं की उपस्थिति से विद्यालयी वातावरण खुशनुमा हो गया। दो दिवसीय समर कैंप के पहले दिन बच्चों का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। कैंप में बच्चों ने खूब मस्ती की। 19 मई से परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश हो गया था

कानपुर देहात। लगभग सवा महीने बाद खुले परिषदीय विद्यालयों में छात्र छात्राओं की उपस्थिति से विद्यालयी वातावरण खुशनुमा हो गया। दो दिवसीय समर कैंप के पहले दिन बच्चों का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। कैंप में बच्चों ने खूब मस्ती की। 19 मई से परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश हो गया था। पुनः विद्यालयों को 18 जून से खुलना था लेकिन प्रचंड गर्मी की वजह से अध्यापकों के लिए 25 जून व छात्रा छात्राओं के लिए 28 जून को विद्यालय खोलने का आदेश जारी हुआ था। 28-29 जून को समय 7.30 से 10 बजे तक इन बच्चों के लिये समर कैंप का आयोजन होना था जिसके क्रम में समर कैंप के पहले दिन शुक्रवार को अगला बच्चों की उपस्थिति पर शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं को रोली टीका करके स्वागत किया गया। इसके साथ ही विद्यालयों को सजाया संवारा भी गया। कैंप में कई स्कूलों में पौधरोपण व आसपास के दर्शनीय स्थलों का आवलोकन भी कराया गया।
बच्चों ने पहले दिन खूब मस्ती और धमाल किया। इसी क्रम में डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मरहाना में समर कैंप का आयोजन किया गया। उक्त कैंप में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ललित त्रिवेदी ने बच्चों के लिए स्विमिंग पूल नींबू दौड़ चम्मच दौड़ इंडोर गेम्स, लूडो कैरम आदि की व्यवस्था की थी।ललित त्रिवेदी ने बताया कि समर कैंप से बच्चों में नई-नई चीजें सीखने के प्रति उत्साह बढ़ता है। कुछ नया सीखना बच्चों को अच्छा लगता है। खासकर खेल और म्यूजिक अधिकतर बच्चों के लिए रुचिकर होता है। कैंप में विद्यालय स्टाफ बालेंद्र मिश्रा कपिल कुमार आशुतोष सिंह आदि लोग उपस्थित रहे उक्त आयोजन की मरहाना ग्रामवासियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.