राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीकरण तथा ग्राम पंचायत विकास योजना विषय पर सोमवार को विकासखंड मलासा सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीकरण तथा ग्राम पंचायत विकास योजना विषय पर सोमवार को विकासखंड मलासा सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।जिसमें गरीबी मुक्त उन्नत आजीविका,स्वस्थ बाल हितैषी,जल प्रयाप्त,स्वच्छ और हरा भरा,आत्मनिर्भर,सामाजिक रूप से सुरक्षित,सुशासन प्रवत्त तथा महिला हितैषी गांवों का चयन और उनकी स्थितियों के संबंध में जानकारी दी गई।इस दौरान स्लाइड शो के माध्यम से विविध जानकारियां दी गई।
दो दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में विकासखंड के कुल ग्राम पंचायतों में से तकरीबन 50 प्रतिशत ग्राम प्रधानों तथा समूह सखियों ने प्रतिभाग लिया।वहीं प्रशिक्षण के दौरान उन्हें ग्राम्य विकास,सहकारिता,पंचायतीराज,बाल विकास आदि द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया गया।इस मौके पर मास्टर ट्रेनर बदन सिंह,शालिनी अग्निहोत्री,खंड विकास अधिकारी कुमारी संजू सिंह,ग्राम प्रधान दिलीप शंकर,जीतेंद्र कुमार,त्रिलोकी नाथ,रामेंद्र सिंह,जिलेदार,जसवीर सिंह,रुचि त्रिपाठी समूह सखी ग्राम बरौर,पूनम,प्रतिमा,अनीता,रीना,पिंकी गौतम,निर्मला,अंजू,प्रीती आदि मौजूद रहे।