उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

रास्ते में भरा कीचड़ युक्त गंदा पानी स्कूली बच्चे निकलने को मजबूर

नगर पंचायत खखरेरू क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले प्रताप नगर मोहल्ले की गलियों में कीचड़युक्त गंदा पानी भरा होने के कारण छात्र एवं छात्राओं को इसी कीचड़ युक्त गंदे पानी से आने जाने को मजबूर होना पड़ रहा है

अमन यात्रा, खखरेरु फतेहपुर। नगर पंचायत खखरेरू क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले प्रताप नगर मोहल्ले की गलियों में कीचड़युक्त गंदा पानी भरा होने के कारण छात्र एवं छात्राओं को इसी कीचड़ युक्त गंदे पानी से आने जाने को मजबूर होना पड़ रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसर नगर पंचायत के वार्ड नं 6 प्रताप नगर मोहल्ले में होली माता के पास जो रास्ता है उसमे कीचड़ युक्त गंदा पानी भरा हुआ है यह चमरौरी से स्पेशल रास्ता है जहां पर रास्ते में जलभराव है यहां से होकर यह रास्ता आदर्श बाल विद्यालय के लिए जाता है यही से ही पूरे नगर के लोग आते जाते हैं व स्कूली छात्र एवं छात्राएं भी आते जाते हैं तथा इसी कीचड़ युक्त गंदे पानी भरे रास्ते में फिसल कर गिरते रहते हैं

जिससे इनके कपड़े खराब हो जाते हैं व स्कूली बैग भी भीग जाते हैं नगरवासी धुन्नू पासवान लवकुश गौतम दिनेश गौतम वरसुल पासवान लियाकत अली गुड्डू हाफिज सिकंदर आदि ने बताया कि इसी रास्ते के पास तीन तालाब हैं जिसमे एक तालाब का पानी दूसरे में दूसरे का तीसरे में जाता है जिसमे बनी पुलिया चोक हो जाने के कारण यहां पर गंदा पानी भर गया है नगर वासियों ने बताया कि इसी रास्ते से पुडौर मोहल्ला, चमरौडी, गडहीपार, तकिया, इमामबाड़ा, कटरा सेकौड़ा आदि मोहल्ले के लोग भी आते जाते हैं बारिश में जलभराव होने के कारण मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप बड़ रहा है जिससे नगर वासियों में डेंगू मलेरिया टाइफाइड हैजा उल्टी दस्त आदि बीमारियां होने का खतरा हर समय बना रहता है इस सम्बंध में ई ओ राज कुमार चौधरी से बात करने पर बताया कि इसकी शिकायत मुझे प्राप्त हुई है इस सम्बंध में चेयरमैन से बात किया हूं यदि इसमें तत्काल सुधार करने लायक होगा तो किया जायेगा अन्यथा कुछ समय लग सकता है।

 

 

Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button