रिकॉर्ड तोड़ 700 मरीजों का किया गया उपचार, आई फ्लू के अधिकतम मरीज
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पुखरायां तथा देवीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य में मंगलवार को अलग अलग रोग से पीड़ित रिकॉर्ड 700 मरीजों का उपचार मौजूद डॉक्टरों द्वारा किया गया।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पुखरायां तथा देवीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य में मंगलवार को अलग अलग रोग से पीड़ित रिकॉर्ड 700 मरीजों का उपचार मौजूद डॉक्टरों द्वारा किया गया।इस दौरान सर्वाधिक आई फ्लू से संबंधित मरीजों का उपचार कर उन्हें मुफ्त दवा दी गई एवम बचाव के तरीके भी बताए गए।पुखरायां कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को अलग अलग रोग से पीड़ित 572 मरीजों का उपचार कर उन्हे निशुल्क दवा वितरित की गई।इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में आई फ्लू से संबंधित उपचार के वास्ते आए लोगों की भीड़ दिखी।डॉक्टर राजवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को स्वास्थ्य केंद्र में सर्वाधिक आई फ्लू बीमारी से पीड़ित मरीजों का उपचार किया गया।वहीं खांसी,जुकाम, वायरल एलर्जी तथा पेट की बीमारी से संबंधित मरीजों का उपचार भी डॉक्टरों द्वारा किया गया।इस अवसर पर डॉक्टर राजवीर सिंह द्वारा आई फ्लू से संबंधित मरीजों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए गए।उन्होंने लोगों को आई फ्लू बीमारी से संबंधित मरीजों के संपर्क से दूर रहने की सलाह दी।साथ ही बीमारी से ग्रसित लोगों को चस्मा पहनने,आंखों को बार बार साफ पानी से धोते रहने तथा बीमारी से संबंधित बच्चों को बार बार आंखों को छूने से परहेज करने की बात कही।वहीं देवीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अलग अलग बीमारी से संबंधित करीब 125 मरीजों का उपचार मौजूद डॉक्टरों द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए गए।उन्होंने लोगों को अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखने,रात्रि के समय मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने तथा बीमारी की शिकायत होने पर योग्य चिकित्सक से परामर्श लेने तथा जांच उपरांत ही मेडिसन का सेवन करने की बात कही।इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अनूप सचान, डॉक्टर गोविंद प्रसाद,फार्मासिस्ट अजय शुक्ला पंकज गुप्ता,एलटी जयहिंद, जयप्रकाश,योगेंद्र सिंह,संजीव,सोनम,रमेश आदि मौजूद रहे।