रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर ग्रामीणों ने वोट डालने से किया इनकार
रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर ग्रामीणों ने वोट डालने से किया इनकार। कन्नौज लोकसभा की विधानसभा रसूलाबाद के अंतर्गत भीटी कुर्सी के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं डालने का निर्णय लिया।
राहुल कुमार/झींझक : रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर ग्रामीणों ने वोट डालने से किया इनकार। कन्नौज लोकसभा की विधानसभा रसूलाबाद के अंतर्गत भीटी कुर्सी के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं डालने का निर्णय लिया। हालांकि 3 वोट बूथ संख्या 154 में पड़ चुके थे। जबकि इसी बूथ में वोट डालने का विरोध हो रहा था।ग्रामीणों का आरोप कि कई बार जनप्रतिनिधियों से व प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से सड़क निर्माण की लगाई थी गुहार।
बूथ केंद्र पर मौजूद पीठासीन अधिकारी ने बताया तीन मतदाताओं ने ही मतदान किया है। चार घंटे से भीटी गांव के एक बूथ में रुका है मतदान। गांव के ग्रामीण जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा ठोस आश्वासन के बाद अपने मतदान का प्रयोग करने की बात कह रहे हैं। वहीं मौके पर विधायक पूनम संखवार पहुंचीं। ग्रामीणों को समझाया तो ग्रामीण मान गए। तहसील लाल सुभाष चंद्र यादव भी मौके पर पहुंचे थे। देर शाम को ग्रामीणों ने वोट डाले। हालांकि कोई जिले का बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा