लापता अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से मचा हडकम्प
रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भैसाया माधव नगर के पास बंबा पटरी किनारे रविवार को तीन दिनों से लापता एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भैसाया माधव नगर के पास बंबा पटरी किनारे रविवार को तीन दिनों से लापता एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की।तत्पश्चात शव की शिनाख्त कर सूचना परिजनों को दी।फोरेंसिक टीम ने घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्र किए।शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।थाना क्षेत्र के भैसाया माधव नगर बंबा पटरी के किनारे रविवार को एक अधेड़ युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा पाए जाने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।मछली पकड़ने गए छोटे बच्चों ने ग्रामीणों को इस बारे में बताया तो अफरा तफरी मच गई।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे कोतवाल जनार्दन सिंह ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए।
कड़े मशक्कत के बाद मृतक की शिनाख्त बादशाह पुत्र राम नारायण उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम उसरी थाना रसूलाबाद के रूप में की गई।फोरेंसिक टीम ने घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्र किए।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।वहीं परिजनों ने पड़ोसियों पर कहासुनी को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है।मृतक के भाई शेरा ने बताया कि बीते सात दिनों पहले गांव के पड़ोसी मंझले व राजेंद्र पुत्र कल्लन ने उसके मृतक भाई पर सोने के जेवरात चोरी करने का आरोप लगाया था।
जिसको लेकर कहासुनी हो गई थी।उक्त लोगों ने उसके भाई पर चोरी का आरोप लगाते हुए डायल 112 पुलिस को शिकायत दर्ज की थी।पुलिस मामले की पूंछतांछ के लिए उसके घर आई थी परंतु मृतक भाई के अत्यधिक नशे में होने के कारण पुलिस वापस चली गई थी।उक्त लोगों ने मृतक भाई को जान से मारने की धमकी दी थी।मृतक भाई रसूलाबाद कस्बा निवासी धर्मेंद्र यादव का ट्रैक्टर चलाता था।उक्त लोग वहां पर भी उसको ढूंढने के वास्ते गए थे।करीब तीन दिनों से उसका भाई घर से गायब था।रविवार को भैसाया बंबा पटरी पर उसका शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला है।आरोप है कि उक्त लोगों के द्वारा ही उसके भाई की हत्या की गई है।कोतवाल जनार्दन सिंह ने बताया कि मृतक के भाई शेरा द्वारा मृतक की शिनाख्त की गई है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।परिजनों द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।