लापता सेना के जवान का मिला शव, अंबाला कैंट में था तैनात, कैलई गाँव में पसरा सन्नाटा
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के कैलई गांव निवासी अंबाला कैंट में तैनात 35 वर्षीय बुधवार शाम से अचानक लापता सेना के जवान का शव गुरुवार को अंबाला दुखडी रेलमार्ग पर पड़ा पाए जाने पर सनसनी फैल गई।

- थाना प्रभारी ने कैलई गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया।
- कल दुर्वासा ऋषि घाट पर ससम्मान शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के कैलई गांव निवासी अंबाला कैंट में तैनात 35 वर्षीय बुधवार शाम से अचानक लापता सेना के जवान का शव गुरुवार को अंबाला दुखडी रेलमार्ग पर पड़ा पाए जाने पर सनसनी फैल गई। वहीं मृतक के मोबाइल फोन से उसकी पत्नी के फोन पर एक मैसेज भेजा गया है कि हमने तुम्हारे पति को खुदा के पास भेज दिया है। पाकिस्तान जिंदाबाद। इंडियन आर्मी अपने सैनिक को बचा सकती है तो बचा ले। परिवार ने सेना को घटनाक्रम की जानकारी दे दी है।फिलहाल सेना की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। बताते चलें कि भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के कैलई गांव के मूल निवासी पवन शंकर अंबाला कैंट में सेना की 40 एडी एसआर यूनिट में तैनात थे।वह अपनी पत्नी सहित अंबाला में ही रहते थे।
बुधवार शाम वह मंदिर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। लेकिन वापस नहीं लौटे। इसी बीच पवन के मोबाइल फोन से उसकी पत्नी के मोबाइल फोन पर मैसेज आया। उन्होंने पवन के मोबाइल फोन पर काल की लेकिन वह स्विच ऑफ था। उन्होंने पवन के दोस्तों को भी फोन किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। गुरुवार को अंबाला दुखड़ी रेलमार्ग पर एक शव पड़ा पाया गया।सेना के कुछ जवानों ने जीआरपी से संपर्क किया तो मृतक की पहचान की गई। एसएचओ जीआरपी धर्मवीर ने इसकी पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि पवन के स्वजनों को सूचना दे दी गई है। शव के आसपास मोबाइल फोन नहीं मिला है।पवन की पत्नी से बात नहीं हो सकी है। मामला स्थानीय थाने में दर्ज कर जांच शुरू की गई है।सेना ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू की है।
घटना की सूचना मिलने पर पवन के स्वजन घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।जानकारी के मुताबिक मृतक पवन की आठ व पांच वर्षीय दो पुत्रियां हैं।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया घटना की सूचना मिलने पर उन्होंने कैलई गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया।मामला अंबाला के पड़ाव थाने में दर्ज हो चुका है।शनिवार को दुर्वासा ऋषि घाट पर ससम्मान शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।