लावारिस हालत में तालाब में उतराता मिला एक अज्ञात युवक का शव,लोगों में फैली दहशत
कानपुर देहात में गुरुवार सुबह लावारिस हालत में तालाब में एक अज्ञात युवक का शव उतराता मिला है।घटना की जानकारी पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।सूचना मिलने पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में गुरुवार सुबह लावारिस हालत में तालाब में एक अज्ञात युवक का शव उतराता मिला है।घटना की जानकारी पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।सूचना मिलने पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।शव की अभी शिनाख्त नहीं हुई है।मामला कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के अजयपुर गांव का है।यहां पर गुरुवार की सुबह एक तालाब में करीब 28 वर्षीय युवक का शव लावारिस हालत में उतराता हुआ देखे जाने पर आस पड़ोस के लोगों में दहशत फैल गई।घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय,थाना प्रभारी रामगोविन्द मिश्रा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आस पड़ोस के लोगों से शव के शिनाख्त के प्रयास कराए।परंतु शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी।फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्र कराए गए।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।वहीं तालाब में लावारिस हालत में शव उतराता मिलने से लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
थाना प्रभारी रामगोविन्द मिश्रा ने बताया कि शव करीब डेढ़ दिन पुराना लग रहा है।शव की अभी शिनाख्त नहीं हुई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसके शिनाख्त के प्रयास कराए जा रहे हैं।