लोकसभा चुनाव व होली के पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित,शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई
बरौर थाना परिसर में मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव व होली के पर्व को लेकर संभ्रांत नागरिकों संग शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में होली के पर्व व चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई वहीं गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की बात कही गई
पुखरायां।बरौर थाना परिसर में मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव व होली के पर्व को लेकर संभ्रांत नागरिकों संग शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में होली के पर्व व चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई वहीं गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की बात कही गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि सभी लोग होली का त्योहार शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाएं।जुआ,शराब इत्यादि से बचें।पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें।इस दौरान अशांति उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
वहीं चुनाव के दौरान अपने परिवार समेत निर्भीक होकर मतदान करें।कानून व्यवस्था का पालन करें।किसी प्रकार के प्रलोभन में न आएं।इस दौरान अगर कोई व्यक्ति गड़बड़ी करते पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।चुनाव के दौरान माहौल खराब करने वाले बख्से नहीं जायेंगे।पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निबटेगी।इस मौके पर एस आई गुरेंद्र प्रताप सिंह,बदरे आलम,मो जाकिर सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।