वन विभाग के चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
कानपुर देहात में वन विभाग के चौकीदार की शुक्रवार रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।सुबह आठ बजे नर्सरी में काम करने वाले मजदूरों ने सूचना पुलिस को दी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मामले में हृदयाघात के कारण मृत्यु की बात सामने आई है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

पुखरायां।कानपुर देहात में वन विभाग के चौकीदार की शुक्रवार रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।सुबह आठ बजे नर्सरी में काम करने वाले मजदूरों ने सूचना पुलिस को दी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मामले में हृदयाघात के कारण मृत्यु की बात सामने आई है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।घटना भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे के पटेल चौक के निकट नर्सरी की है।कोतवाली क्षेत्र के सुजगवां निवासी रामचंद्र ने बताया कि उनके भाई रामकिशन कुशवाहा कई वर्षों से वन विभाग के नर्सरी में काम करते थे।वह अविवाहित थे।वर्तमान में वह पटेल चौक के निकट बाई पास स्थित नर्सरी में चौकीदार का काम कर रहे थे।शुक्रवार शाम करीब वह आठ बजे खाना खाकर कमरे में सोने चले गए थे।शनिवार सुबह नर्सरी में काम करने वाले मजदूरों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो दरवाजा नहीं खुला।मजदूरों ने सूचना पुलिस को दी।सूचना पर चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने रामकिशन को मृत अवस्था में पाया।उनके मुख से खून भी निकल रहा था।आस पड़ोस के लोगों से पूंछतांछ की गई।शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या हृदयाघात से चौकीदार की मृत्यु की बात सामने आई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु के सटीक कारणों का पता चल सकेगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.