वार्ड में गंदगी होने के चलते सभासद ने फोटो कर दी वायरल
नगर पंचायत रसूलाबाद से इंटरनेट मीडिया पर सभासद ने अपने वार्ड की फोटो वायरल कर दी। जिसमे सफाई कर्मियों की लापरवाही उजागर हो गई वार्ड में गंदगी होने के चलते सभासद ने नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत की थी।
- फोटो वायरल होने पर सफाईकर्मियों की लापरवाही हुई उजागर
अमन यात्रा, कानपुर देहात। नगर पंचायत रसूलाबाद से इंटरनेट मीडिया पर सभासद ने अपने वार्ड की फोटो वायरल कर दी। जिसमे सफाई कर्मियों की लापरवाही उजागर हो गई वार्ड में गंदगी होने के चलते सभासद ने नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत की थी। बावजूद इसके सफाई न होने के चलते वार्ड के सभासद ने फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी।
नगर पंचायत रसूलाबाद के वार्ड नंबर दो गांधी नगर की सभासद अर्चना संखवार पत्नी बलराम संखवार ने सोशल मीडिया पर अपने वार्ड की गंदगी की फोटो वायरल कर दी। जिससे सफाई कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हो गई। सभासद पति बलराम संखवार ने आरोप लगाते हुए बताया नगर के सफाई कर्मी ड्यूटी सिर्फ कागजों पर करते हैं जिसके चलते नगर के लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं नगर पंचायत रसूलाबाद के बीजेपी चेयरमैन देवशरण कमल ने बताया सफाईकर्मियों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा गया नगर में साफ सफाई समय पर करें ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही यूनिसेफ ब्लॉक क्वार्डिनेटर डॉक्टर गुफरान के द्वारा वार्ड में पहुंच कर गंदगी को देखा गया।