उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह में विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर में सत्र 2023-24 के समापन के अवसर पर वार्षिकोत्सव, प्रवेश उत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा सरस्वती पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर तथा नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया

कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर में सत्र 2023-24 के समापन के अवसर पर वार्षिकोत्सव, प्रवेश उत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा सरस्वती पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर तथा नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापिका शिवानी यादव द्वारा बुके देकर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का बैज लगाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता मोनिका गुप्ता डायट मेंटर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एसआरजी संत कुमार दीक्षित और एआरपी नवजोत सिंह, ज्योत्सना गुप्ता और सत्येंद्र कुमार सिंह, मंजुल मिश्रा उपस्थित रहे।

0c1dfd05 2a00 4409 aa6b cef69e264c9a

छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों का स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया गया। सभी अतिथिगणों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभाशीष प्रदान किया, साथ ही साथ विद्यालय को निपुण घोषित होने पर सभी अभिभावकों व छात्रों के साथ संवाद स्थापित कर विचार साझा किए और बधाई दी गई। कार्यक्रम में सभी निपुण छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र और शील्ड देकर उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय में सहयोग करने वाले उत्कृष्ट अभिभावकों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कक्षावार क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों त्रिशा, रिजा, अनमोल, शैरीन, श्रेया देवी को मेडल देकर उत्साहवर्धन किया गया।

सभी अतिथियों को प्रधानाध्यापक शिवानी यादव द्वारा श्रीराम मंदिर का मॉडल और एक पौधा भेट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कक्षा 1 के नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं प्रोत्साहन हेतु उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समस्त अभिभावक अंकिता द्विवेदी, मांडवी भारद्वाज सहायक अध्यापक और विजय यादव उपस्थित रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button