विकास ने सुरक्षा को बांधा पवित्र रक्षा सूत्र का धागा
गुरुवार को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में मुख्य विकास अधिकारी कानपुर देहात लक्ष्मी एन ने पुलिस अधीक्षक को रक्षा सूत्र बांधकर उनका मुंह मीठा करा रक्षाबंधन का पर्व मनाया।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। गुरुवार को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में मुख्य विकास अधिकारी कानपुर देहात लक्ष्मी एन ने पुलिस अधीक्षक को रक्षा सूत्र बांधकर उनका मुंह मीठा करा रक्षाबंधन का पर्व मनाया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने भी उन्हें कीमती उपहार भेंट कर रक्षा का संकल्प लिया।गुरुवार को कानपुर देहात जिले में रक्षाबंधन का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने भी पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति को रक्षासूत्र बांध मुंह मीठा कराया तथा लंबी उम्र की कामना की।वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी उन्हें उपहार भेंट करते हुए रक्षा का संकल्प लिया।मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने कहा कि सभी वर्ग के लोग सभी तीज त्यौहार धूमधाम से मनाते हैं लेकिन पुलिस हमेशा ही सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालते हुए कोई भी त्योहार नहीं मना पाती है।इसलिए आज हमने पुलिस अधीक्षक को रक्षासूत्र बांध यह त्योहार मनाया।