विचित्र बुखार के चलते किशोर की उपचार के दौरान मौत
मलासा विकासखंड के बेडामऊ डेरा निवासी एक 15 वर्षीय किशोर की मंगलवार रात्रि बुखार के चलते निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
बृजेंद्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के बेडामऊ डेरा निवासी एक 15 वर्षीय किशोर की मंगलवार रात्रि बुखार के चलते निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।वहीं ग्रामीणों ने गांव में फैली गंदगी के चलते करीब दो दर्जन से अधिक लोगों के बीमार होने की बात कही है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी देवीपुर ने गांव में टीम भेजकर दवा का छिड़काव तथा मरीजों का परीक्षण कराकर दवा वितरित कराए जाने की बात कही है।विकासखंड के बेडामऊ डेरा निवासी जुगराज सिंह ने बताया कि वह गांव में रहकर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।उसके पुत्र दिलीप कुमार उम्र करीब 15 वर्ष को करीब एक सप्ताह से बुखार आ रहा था।हालत में सुधार न होने पर उसे उपचार के लिए अकबरपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जहां पर देर रात्रि उसने उपचार के दौरान दम तोड दिया।सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया।मां संतरा देवी,भाई प्रदीप,बहन मुनिया,संगीता,रोशनी,ज्योति का रो रो कर बुरा हाल था।वहीं अनिल नायक समेत ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जगह जगह फैली गंदगी के चलते अभी भी तकरीबन दो दर्जन से अधिक लोग बीमारी की चपेट में हैं।
इस वर्ष गांव में कीटनाशक दवा का छिड़काव न कराए जाने के चलते संक्रामक बीमारी का खतरा बढ़ा है।प्रभारी चिकित्साधिकारी देवीपुर डॉक्टर विकास ने बताया कि गांव में टीम भेजकर सत्यापन कराया जायेगा।बुखार के मरीज मिलने पर मरीजों का परीक्षण करा कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जायेगा।