उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूजलखनऊ
विजय किरन आनंद डीजीएसई सहित बेसिक शिक्षा से जुड़े सभी दायित्वों से हुए मुक्त
शासन ने तेज तर्रार आईएएस अफसर विजय किरन आनंद को जनहित में महानिदेशक स्कूल शिक्षा, विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, राज्य परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान तथा निदेशक, मध्याहन भोजन प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश के प्रभार से अवमुक्त करते हुए मेला अधिकारी कुम्भ मेला, प्रयागराज के पद पर मूलरूप से तैनात किया है
लखनऊ / कानपुर देहात। शासन ने तेज तर्रार आईएएस अफसर विजय किरन आनंद को जनहित में महानिदेशक स्कूल शिक्षा, विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, राज्य परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान तथा निदेशक, मध्याहन भोजन प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश के प्रभार से अवमुक्त करते हुए मेला अधिकारी कुम्भ मेला, प्रयागराज के पद पर मूलरूप से तैनात किया है।उनकी जगह पर अभी तक आईजी निबंधन के पद पर तैनात रही आईएएस अधिकारी कंचन वर्मा को शिक्षा महानिदेशक की कमान सौंपी गई है। कंचन वर्मा भी तेज तर्रार अधिकारी हैं। सरकारी शिक्षा व्यवस्था का एक अच्छा अनुभव भी रखती हैं।
विजय किरन आनंद की होगी वापसी-
शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद को महाकुंभ मेला प्रभारी की दोबारा कमान सौंपी गई है। बता दें कि इससे पहले भी कुंभ मेले की कमान विजय किरन आनंद संभाल चुके हैं। करोड़ों की भीड़ के साथ आयोजित होने वाले इस मेले के दौरान चुनौती भी रहती हैं। ऐसे में विजय किरन आनंद पर शासन को पूरा भरोसा है कि वह अपने कुशल नेतृत्व में मेले का आयोजन पूरा करायेंगे। इस महाकुंभ की तैयारी हो चुकी है। इसकी इसी साल जुलाई से ही तैयारी हो रही थी ऐसे में ये तभी तय हो गया था कि विजय किरन आनंद को शिक्षा महानिदेशक पद से हटाया जायेगा। मेला समाप्त होने के बाद फिर से विजय किरन आनंद की वापसी शिक्षा महानिदेशक पद पर हो सकती है।