जालौनउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

विटामिन-ए अभियान का उरई में भव्य शुभारंभ

आज दिनांक 4 दिसंबर को उरई के जिला महिला चिकित्सालय में विटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

उरई: आज दिनांक 4 दिसंबर को उरई के जिला महिला चिकित्सालय में विटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने स्वयं 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर इस अभियान को आगे बढ़ाया।

विटामिन-ए के लाभों पर जोर:

विधायक महोदय ने अपने संबोधन में विटामिन-ए के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विटामिन-ए बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और उन्हें रतौंधी जैसी बीमारियों से बचाता है। उन्होंने माताओं से अपील की कि वे अपने बच्चों को विटामिन-ए की खुराक अवश्य पिलाएं।

सरकारी योजनाओं की जानकारी:

इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० देवेन्द्र भिटौरिया ने जनपद में चल रहे टीकाकरण अभियान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि विटामिन-ए की खुराक के साथ बच्चों का समय पर टीकाकरण कराना भी बहुत जरूरी है।

अन्य वक्ताओं के विचार:

मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा० सुनीता बनौधा ने बच्चों को 6 माह तक केवल माँ के स्तनपान कराने के महत्व पर जोर दिया। बाल रोग विशेषज्ञ डा० एस०के० पाल ने धात्री माताओं को पोषण के बारे में जानकारी दी।

समाज सेवी की अपील:

वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा० संजीव प्रभाकर ने सभी से अपील की कि वे अपने आसपास के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाने के लिए प्रेरित करें।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:

इस कार्यक्रम में श्री अनिल वर्मा नगर उपाध्याक्ष, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० अवनीष कुमार, यूएनडीपी प्रतिनिधि श्री अजय महतेले आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button