विद्यार्थियों ने सेल्फी पाइंट बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की जागरूकता के लिए जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को स्वीप गतिविधि के अंतर्गत झींझक विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय गाउपुर के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। विद्यार्थियों ने मतदाताओं से सारे काम छोड़कर सबसे पहले मदान करने की अपील की
कानपुर देहात। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की जागरूकता के लिए जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को स्वीप गतिविधि के अंतर्गत झींझक विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय गाउपुर के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। विद्यार्थियों ने मतदाताओं से सारे काम छोड़कर सबसे पहले मदान करने की अपील की।
संविलियन विद्यालय गाउपुर विकासखंड झींझक में शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी शैलेश द्विवेदी के मार्गदर्शन मे स्वीप कार्यक्रम / मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कराया गया जिसमें एआरपी सूर्य प्रताप सिंह आत्म प्रकाश मिश्रा आलोक गुप्ता के द्वारा स्लोगन एवं सेल्फी पॉइंट एवं मतदाता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूल में बच्चों द्वारा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया।
सेल्फी पॉइंट पर आकर मतदाता अपनी सेल्फी लेकर इसे शेयर कर एक दूसरे को जागरुक करते दिखे। खासकर युवाओं को इससे प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा स्वीप कार्यक्रम मे गांव के अभिभावकों के साथ साथ नए मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। इस दौरान भावना, राजेश कुमार, विकास त्रिपाठी, प्रदीप कटियार, धर्मेन्द्र मिश्रा एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।