कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को विद्युत विभाग गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी नेहा जैन ने कलेक्ट्रेट में राजस्व वसूली, विद्युत चोरी रोकने एवं अन्य कार्यों के सुधार हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में अन्य विभागों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई।

Story Highlights
  • राजस्व वसूली में लक्ष्य के सापेक्ष करें प्रगति: जिलाधिकारी

अमन यात्रा, कानपुर देहात।  जिलाधिकारी नेहा जैन ने कलेक्ट्रेट में राजस्व वसूली, विद्युत चोरी रोकने एवं अन्य कार्यों के सुधार हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में अन्य विभागों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली, विद्युत चोरी को रोकने हेतु किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाए जाने के अतिरिक्त क्षेत्र में विद्युत तार के लटके होने पर दुर्घटना की संभावना को रोके जाने के निर्देश दिए।

 

जिलाधिकारी ने जनपद में विद्युत राजस्व की वसूली को बढ़ाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि विगत माह में कटे संयोजन, जिनकी वसूली नहीं हो पाई है, ऐसे कटे कनेक्शनों की शत प्रतिशत जांच कराएं। यदि जांच में अवैध कनेक्शन चलता पाया जाता है तो विद्युत अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों की विद्युत चोरी में संलिप्तता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विद्युत चोरी हर हाल में रोकी जाए, जिन क्षेत्रों में लाईन (हानियॉ) अधिक है उन क्षेत्रों के अवर अभियन्ताओं की जवाबदेही तय करते हुए कड़ी कार्यवाही की जाए। वही बैठक में स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, बेसिक शिक्षा, पीओ नेडा आदि विभागों की विद्युत से संबंधित शिकायतों को सुना गया एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित विद्युत अधिकारियों को निर्देशित किया गया। वही पीओ नेडा धन प्रसाद द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने बैठक मेंआई0जी0आर0एस0 एवं अन्य पोर्टलों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किये जाने तथा असंतुष्ट फीडबैक की शिकायतों पर अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से वार्ता कर शिकायतों का समाधान कराएं। शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही शिकायत का उचित निस्तारण माना जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र की शिकायतें बार-बार अधिक संख्या में आ रही है उन क्षेत्रों के वरिष्ठ विद्युत अधिकारी स्वयं भ्रमण कर समस्या का समाधान कराएं। जिलाधिकारी ने नियमित विद्युत आपूर्ति बनाये रखने हेतु विद्युत आपूर्ति के सापेक्ष राजस्व की प्राप्ति एवं हरहाल में विद्युत चोरी रोकने हेतु दिये गये निर्देषों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित कराएं। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, विद्युत अधिकारीगण उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button