कानपुर देहात

विधायक विनोद कटियार ने पॉवर हाउस उपकेंद्र गजनेर का किया उदघाटन,ग्रामीणों में हर्ष

कानपुर देहात,अमन यात्रा ।गजनेर उपकेंद्र पावरहाउस का विनोद कटियार द्वारा किया गया उद्घाटन। प. दीन दयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत  इस उप केन्द्र का निर्माण और स्थापना की गई। सरवनखेड़ा पावर हॉउस में लोड बढ़ जाने से और उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की समस्या को देखते हुए इस उपकेन्द्र की स्थापना की गई।

लोगों को बार- बार कम वोल्टेज समस्या पुराने तारों के बार बार टूटने से होने वाले जान माल की छति को रोकने के लिए तथा सभी उपभोक्ताओं को सही वोल्टेज के साथ विद्युत उपभोग के लिए इस उप केन्द्र की आवश्यकता थी। इस कार्यक्रम में आये हुए सासंद प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसोदिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान,राजेन्द्र सिंह चौहान,मदन पांडेय,बबलू कटियार, ब्राम्हदत्त सिंह, नीरज मिश्रा, जे.ई.अम्बिका प्रसाद पांडेय,संदीप कटियार, सुमित कटियार, अरविन्द सिंह चंदेल आदि मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button