विधायक पूनम संखवार ने “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत किया श्रमदान
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती से पहले रविवार को देशभर में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कानपुर देहात की विधानसभा रसूलाबाद से बीजेपी विधायक पूनम संखवार ने कार्यकर्ताओं के साथ कहिंजरी के किशनपुर गांव में श्रमदान करते हुए गांव की गलियों में सफाई अभियान चलाया।
अमन यात्रा, कानपुर देहात। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती से पहले रविवार को देशभर में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कानपुर देहात की विधानसभा रसूलाबाद से बीजेपी विधायक पूनम संखवार ने कार्यकर्ताओं के साथ कहिंजरी के किशनपुर गांव में श्रमदान करते हुए गांव की गलियों में सफाई अभियान चलाया।
इसी तरह कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के मार्गदर्शन में सुबह थाना मंगलपुर में पुलिसकर्मियों द्वारा अपने कार्यस्थल- थाना, चौकी एवं कार्यालयों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए 1 घंटे श्रमदान किया गया जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने “स्वच्छता शपथ” लिये। थाना प्रभारी मंगलपुर देवेंद्र सिंह ने अपने थाना पुलिस स्टाफ के साथ साफ सफाई का कार्य किया तथा स्वच्छता की शपथ ली इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में श्रमदान का विशेष महत्व भी है, विभाग में सप्ताह का एक दिन श्रमदान के लिये रखा जाता है जिसमें पुलिसकर्मी अपने थाना, चौकी में रखे आर्म्स एवं मालखाने की साफ सफाई के साथ परिसर की साफ-सफाई करते हैं।