उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

विभिन्न खेलों के अंतर्गत 64 रिक्तियों पर करें आवेदन

विभिन्न खेलों के अंतर्गत 64 रिक्तियों पर करें आवेदनजिला क्रीड़ाधिकारी, नीलम सिद्धीकी ने खेल निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ के पत्र के क्रम में अवगत कराया है

अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिला क्रीड़ाधिकारी, नीलम सिद्धीकी ने खेल निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ के पत्र के क्रम में अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 450 स्वीकृत पदों के सापेक्ष तीरंदाजी, टेबुल टेनिस, तलवारबाजी, जिम्नास्टिक, ताइक्वाण्डो, तैराकी, बास्केटबाल, भारोत्तोलन, बाक्सिंग, क्रिकेट, स्क्वैश, शूटिंग, रोइंग, कराटे, साफ्ट टेनिस, बैडमिण्टन, जूडो एवं लॉन टेनिस खेलों में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों के 64 रिक्तियों पर जेम पोर्टल के माध्यम से सेवाप्रदाता फर्मों (मेसर्स टी0 एण्ड एम० सर्विसेज कन्सल्टिंग प्रा०लि० एवं मेसर्स अवनि परिधि, एनर्जी एण्ड कम्यूनिकेशन प्रा०लि० लखनऊ) को प्रशिक्षकों के चयन हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 18 उल्लिखित खेलों में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों हेतु आवेदन करने के लिए रिक्तियां पोर्टल पर दिनांक 26.07.2023 से प्रदर्शित होंगी तथा पोर्टल पर आवेदन किये जाने की अन्तिम तिथि दिनांक 02-08-2023 है।

Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button