विशाल बौद्ध धम्म दीक्षा समारोह एवं अम्बेडकर मेला की तैयारियां जोरो पर
उत्तर भारत का ऐतिहासिक मेला विशाल बौद्ध धम्म दीक्षा समारोह एवं अम्बेडकर मेला जो 28 वर्षों से लगातार पुखरायां की पावन भूमि पर आयोजित होता आ रहा है। जिसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कुछ न कुछ अंशदान रहता है।

पुखरायां, अमन यात्रा : उत्तर भारत का ऐतिहासिक मेला विशाल बौद्ध धम्म दीक्षा समारोह एवं अम्बेडकर मेला जो 28 वर्षों से लगातार पुखरायां की पावन भूमि पर आयोजित होता आ रहा है। जिसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कुछ न कुछ अंशदान रहता है। मेले में लोग अपने अपने साधनों से अतिथि गणों व वक्ता गणो के विचारों को सुनने दूर दूर से आते हैं। आज मेला संस्थापक पैंथर धनीराम बौद्ध जी ने मेले के प्रचार प्रसार व लोगों को आमंत्रित कर मेले में सहभागिता कर तन मन धन से मदद करने की अपील की।
ये भी पढ़े- महाराजा अग्रसेन जी महाराज की 5146 वीं जयंती पर भव्यतम कार्यक्रमों का आयोजन
क्षेत्र भ्रमण में सिठमरा, अमौली, रामपुर डगराहा,बनीपारा जिनई, बनीपारा डगराहा,जोहर, गुटैया, रूरा, अकबरपुर व कृपालपुर आदि कई गांवों का दौरा किया। साथ में शिव प्रताप बौद्ध ( मेला संयोजक), श्रीओम कठेरिया एडवोकेट (जिलाध्यक्ष), राघवेन्द्र सिंह ( मेला प्रभारी), दीपक राज ( मेला प्रभारी) , परशुराम,अवधेश आजाद, विनीत कुमार, जय कठेरिया, मो रिजवान , प्रेमशंकर गौतम मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.