Clickadu
कानपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

विश्वविद्यालय में गाथा महोत्सव 24 जुलाई

कानपुर,अमन यात्रा : बॉलीवुड कलाकार रजा मुराद, नयनी दीक्षित, प्रख्यात कवि डॉ सोम ठाकुर, स्टोरी टेलर महक मिर्जा प्रभु और हिमांशु बाजपेई और कई प्रसिद्ध कवि कवियत्री 24 जुलाई को सीएसजेएम विश्वविद्यालय में होने वाले गाथा महोत्सव में हिस्सा लेंगे। 

कानपुर,अमन यात्रा : बॉलीवुड कलाकार रजा मुराद, नयनी दीक्षित, प्रख्यात कवि डॉ सोम ठाकुर, स्टोरी टेलर महक मिर्जा प्रभु और हिमांशु बाजपेई और कई प्रसिद्ध कवि कवियत्री 24 जुलाई को सीएसजेएम विश्वविद्यालय में होने वाले गाथा महोत्सव में हिस्सा लेंगे।

जिसका शुभारंभ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो अभय करंदीकर और विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक करेंगे।

महोत्सव में आर्केस्ट्रा ऑफ स्टोरी, साहित्य, संस्कृति, तकनीक,कल,आज और कल , ओपन माइक, दास्तान ए आम, भारतीय संस्कृति की धरोहर और सभ्यता, संवाद होगा।

गाथा कार्यक्रम , भव्य कार्यक्रम होगा। यह ,शहर के अमित तिवारी का स्टार्टअप है और यह गाथा का तीसरा वार्षिक आयोजन है। जिसमे बॉलीवुड कलाकार और प्रसिद्ध कवि शिरकत कर रहे है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Back to top button