कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
वैगन आर कार के अज्ञात चालक के विरुद्ध घायल हुए युवकों के मामले में भोगनीपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज
राजपुर थानांतर्गत जैनपुर निवासी एक युवक ने मंगलवार को एक वैगन आर कार के अज्ञात चालक के विरुद्ध बीते सात जुलाई को कानपुर जाते समय पुखरायां कस्बे के निकट उसके पिता की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिए जाने जिसके चलते उसके पिता तथा चाचा गंभीर रूप से घायल हो जाने तथा बाइक के क्षतिग्रस्त हो जाने के संबंध में भोगनीपुर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। राजपुर थानांतर्गत जैनपुर निवासी एक युवक ने मंगलवार को एक वैगन आर कार के अज्ञात चालक के विरुद्ध बीते सात जुलाई को कानपुर जाते समय पुखरायां कस्बे के निकट उसके पिता की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिए जाने जिसके चलते उसके पिता तथा चाचा गंभीर रूप से घायल हो जाने तथा बाइक के क्षतिग्रस्त हो जाने के संबंध में भोगनीपुर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
राजपुर थाने के जैनपुर कस्बा निवासी केशव तिवारी पुत्र अखिलेश तिवारी ने मंगलवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि बीते सात जुलाई की सुबह करीब आठ बजे के आसपास उसके पिता अखिलेश तिवारी मोटरसाइकिल से चाचा सर्वेश तिवारी को साथ लेकर किसी कार्य हेतु कानपुर के लिए जा रहे थे कि तभी पुखरायां कस्बे के हाइवे पर कानपुर की तरफ से आ रहे एक वैगन आर कार के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।
जिसके चलते मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई तथा घटना में उसके पिता व चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन फानन में उन्हे उपचार के लिए पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां पर हालत गंभीर देख डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।तत्पश्चात हालत में सुधार न होने पर उन्हे उपचार के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां पर गंभीर हालत को देखते हुए दोनो को कानपुर के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां पर उनका उपचार जारी है।कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज का मामले की जांच की जा रही है।