अपना जनपदवाराणसी

शहाबगंज: कौडिहार गांव में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत IGRS पोर्टल पर दर्ज, मुख्यमंत्री से लगाया गुहार, 10 बिंदुओं पर जांच की मांग…..खुलेगी भ्रष्टाचार की पोल….मलाई खा चुके अधिकारियों व ग्राम प्रधान की फंसेंगी गर्दन….

सेवा में

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (महाराज) जी उत्तर प्रदेश सरकार

विषय-ग्राम पंचायत कौडिहार गांव में बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार की जांच कराने के संदर्भ में..

महोदय,

प्रार्थी सतानंद पुत्र पुनवासी निवासी कौड़िहार विकास खंड शहाबगंज जनपद चंदौली उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है। महोदय प्रार्थी द्वारा शिकायत के माध्यम से यह अवगत कराया जा रहा है कि कौड़िहार ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी ने मिलकर शासन के विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर लाखों रुपए का गमन कर लिया है। यहां तक की धरातल पर बगैर कार्य कराए ही लाखों रुपए का भुगतान फर्जी तरीके से कराकर शासन के खजाने में सेंध लगाने का काम किया जा रहा है। समय रहते गांव के संपूर्ण विकास की जांच नहीं की गई तो यह ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी पूरे ग्राम पंचायत को भ्रष्टाचार के आगोश में झोंकने का काम करेंगे और कर भी रहे हैं। आवास, शौचालय, गौशाला, मिट्टी चक रोड, सीसी रोड, हैंड पंप रिबोर सहित अन्य कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है। यही नहीं ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत के बाहर जाकर बेदहा, मोहाडे लतीफशाह के समीप मिट्टी चक रोड का कार्य मनरेगा द्वारा केवल कागजों में कराया गया, और लाखों रुपए की धनराशि बगैर काम कराया ही भुगतान हो गई। इन सभी फर्जी तरीके से कराए गए कार्यों की जांच अति आवश्यक है।

जांच पॉइंट-

1-ग्राम पंचायत में आवास वितरण की जांच

2-ग्राम पंचायत में कितने शौचालयों का आवंटन हुआ, जांच

3-ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत कितने कार्य कराए गए, जांच

4-ग्राम पंचायत में कितने गौशालाओं का आवंटन हुआ और कितने का निर्माण कराया गया, जांच

5-ग्राम पंचायत में बगैर हैंड पंप रिबोर कराए धन की निकासी की गई, जांच

6-ग्राम पंचायत के बाहर जाकर मनरेगा के तहत मिट्टी चकरोड़ का कार्य कराया गया, जांच

7-पुरानी सीसी रोड को न्यू दिखाकर धन की निकासी की गई, जांच

8-सिंचाई विभाग की नाली को ग्राम पंचायत द्वारा खुदाई कराकर धन निकासी की गई, जांच

9-गांव में तैनात सफाई कर्मचारी से महीना लेने की जांच

10-ग्राम पंचायत में जिसके पास तहसील की भूमि नहीं है उसको भी सरकारी आवास जारी करने की जांच

अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि इन सभी बिंदुओं पर जनपद स्तरीय अधिकारियों से जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें।

Print Friendly, PDF & Email

Related Articles

AD
Back to top button