कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

शिक्षामित्र शिक्षक दिवस पर लखनऊ में डालेंगे डेरा

आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आवाहन पर 5 सितम्बर (शिक्षक दिवस) को लखनऊ में बेसिक शिक्षा निदेशालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु संगठन के जिला संरक्षक जगदीश पटेल व प्रदेश उपाध्यक्ष हरमोहन सिंह यादव के नेतृत्व में योजना/ रणनीत बनाने के लिए मंगलवार को डेरापुर  ब्लॉक के डेरापुर कस्बे मे स्थिति  गुढ़ा देवी श्याम बिहारी महाविद्यालय में एक बैठक आयोजित की गई।

कानपुर देहात। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आवाहन पर 5 सितम्बर (शिक्षक दिवस) को लखनऊ में बेसिक शिक्षा निदेशालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु संगठन के जिला संरक्षक जगदीश पटेल व प्रदेश उपाध्यक्ष हरमोहन सिंह यादव के नेतृत्व में योजना/ रणनीत बनाने के लिए मंगलवार को डेरापुर  ब्लॉक के डेरापुर कस्बे मे स्थिति  गुढ़ा देवी श्याम बिहारी महाविद्यालय में एक बैठक आयोजित की गई।

जिसमें जिलाध्यक्ष महेन्द्र पाल ने शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार संयुक्त मोर्चा के बैनर तले शिक्षामित्र एकजुट होकर अपने अस्तित्व, मानसम्मान की लड़ाई को जीतने के लिए पूर्ण रूप से उत्साहित है  शिक्षामित्रों का धैर्य अब जवाब दे चुका है।इस बार का आन्दोलन आखिरी व निर्णायक साबित करने के लिए शिक्षामित्रों ने  अबकी बार कमर कस ली है, इसके लिए शिक्षामित्रों ने आन्दोलन अनिश्चित कालीन व आरपार का करने का मन मे ठान लिया है।जिला संरक्षक जगदीश पटेल ने कहा कि पूरे देश में उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों को अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम मानदेय पर शिक्षण कार्य कराकर उनका शोषण किया जा रहा है।

आज शिक्षामित्रों के परिवारों को महंगाई के इस दौर में भारी त्रासदी से गुजरना पड़ रहा है। ब्लॉक संरक्षक व प्रदेश उपाध्यक्ष हरमोहन सिंह यादव ने कहा कि मान सम्मान की रक्षा के लिए  पूरी ताकत के साथ लखनऊ जरूर पहुंचे।अबकी बार डेरा डालो घेरा डालो के तहत आन्दोलन की रूप रेखा तैयार की गई है जो महिला शिक्षामित्र किसी कारण नही जा पा रही है उनके स्थान पर उनके पति प्रतिनिधि के रूप में लखनऊ आन्दोलन में प्रतिभाग कर सकते हैं।

बैठक में प्रमुख रूप से सुरेश चन्द्र (अध्यक्ष) प्राथमिक शिक्षक संघ डेरापुर,आशुतोष सिंह, अवशेष कुमार,गोपाल कृष्ण,धीरेन्द्र कुमार,दिनेश सिंह, वीरपाल,  जितेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र कुमार, रामकेश,उर्मिला सिंह,रीना यादव, मनोरमा, शबाना परवीन,निधि मिश्रा,राधा देवी,सुमन देवी , जयदेवी,दीपिका सिंह,विजय लक्ष्मी,बंदना देवी,समा कुशवाह, रेशमा सविता, सुनीता देवी, ओम कुमारी, सुभाषिनी, रंजना वाजपेई,जाहर सिंह, सुभाष बाबू, शिशुपाल सिंह समेत सैकड़ों शिक्षामित्र मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button