कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत चलाया गया साफ सफाई अभियान, किया गया जागरूक
शासन के निर्देशों एवं जिलाधिकारी नेहा जैन के मार्गदर्शन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक एवं दस्तक अभियान चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 18 जुलाई 2023 को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई अभियान एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव, नालियों की साफ सफाई, पंपलेट वितरण एवं चस्पा करने आदि का कार्य किया गया.

अमन यात्रा, कानपुर देहात : शासन के निर्देशों एवं जिलाधिकारी नेहा जैन के मार्गदर्शन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक एवं दस्तक अभियान चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 18 जुलाई 2023 को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई अभियान एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव, नालियों की साफ सफाई, पंपलेट वितरण एवं चस्पा करने आदि का कार्य किया गया जिसके अंतर्गत मंगलवार को विकासखंड मलासा, अमरौधा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंपलेट, पोस्टर आदि के माध्यम से लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया गया।

इसी प्रकार नगर पंचायत रनिया के वार्ड नंबर 3 में एंटी लारवा का छिड़काव नालियों में किया गया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवनखेड़ा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बैठक आयोजित की गई तथा उपस्थित लोगों को संचारी रोगों से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई।